व्यापार
चंद सप्ताहों में ही पुनर्मुद्रीकरण का काम पूरा हो गया : जेटली
नई दिल्ली | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि लोग अनुमान लगा रहे थे कि नोटबंदी के बाद हालात सामान्य होने में सात महीने या सालभर लग जाएंगे, लेकिन स्थिति कुछ ही सप्ताहों में सामान्य हो गई। जेटली ने सिक्युरिटी प्रिटिंग मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) के 11वें स्थापना दिवस पर कहा, “लोग आमतौर पर अनुमान लगा रहे थे कि पुनर्मुद्रीकरण में सात महीने या सालभर लग जाएंगे, लेकिन कुछ ही सप्ताहों में हालात सामान्य हो गए।”
उन्होंने कहा, “एसपीएमसीआईएल और भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए सराहनीय काम किया है।”