अन्तर्राष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सूफी दरगाह में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। इस हमले में 72 लोगों की मौत हो गई थी। सिंध प्रांत की सूफी दरगाह में हुए घातक आत्मघाती हमले में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
गुटेरेस के प्रवक्ता ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा, “संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय और मानवाधिकार नियमों के तहत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान सरकार का समर्थन करता है।”
बयान के मुताबिक, “हम इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द न्यायिक कठघरे में देखना चाहते हैं।”