अन्तर्राष्ट्रीय

मलेशिया में मरा व्यक्ति उत्तर कोरिया के तानाशाह का भाई

Dire-dictator-Kim-Jong-uns-half-brother-kille

सियोल | दक्षिण कोरिया की सरकार ने मलोशिया हवाईअड्डे पर मरे उत्तर कोरिया के नागरिक की पुष्टि किम जोंग उन के सौतेले भाई के रूप में की है। मीडिया ने इसकी जानकारी दी। जापान की सार्वजनिक चैनल के रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि मलेशिया सरकार के आग्रह पर मंगलवार को किम जोंग नाम के साथ मृतक के उंगलियों के निशान का परीक्षण किया गया।
समाचार एजेंसियों के मुताबिक दोनों निशान में समानता पाने के बाद सियोल ने घटना की खुद से जांच की। मलेशियन अधिकारियों ने अब तक केवल इस बात की पुष्टि की थी कि कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमले में मरा व्यक्ति उत्तर कोरिया का नागरिक था, और उसके पासपोर्ट पर उसका नाम किम चोल था। हालांकि, दक्षिण कोरिया ने दावा किया था कि वह किम जोंग-उन का बड़ा भाई था।
पासपोर्ट के अनुसार, किम चोल का जन्म 1970 में प्योंगयांग में हुआ था। उसकी मौत सोमवार को पुतराज्या में अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। कथित तौर पर दो महिलाओं ने उसके चेहरे पर रसायनिक स्प्रे से हमला किया था। पुलिस ने हत्या के संबंध में वियतनामी दस्तावेज के साथ एक महिला को बुधवार को और दूसरी महिला को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को कुआलालंपुर जेनरल अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। हालांकि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अभी तक परिणाम की घोषणा नहीं की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close