अन्तर्राष्ट्रीय
रूस, अमेरिकी सैन्य प्रमुखों की द्विपक्षीय मुलाकात
मॉस्को । रूस और अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी अजरबैजान के बाकू में द्विपक्षीय सहयोग के लिए मुलाकात करेंगे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रशियन चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वेलरी गेरासीमोव और यूएस ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जोसेफ दुनफोर्ड वर्तमान स्थिति और सैन्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
बयान के अनुसार, यह दोनों जनरल सैन्य टकराव की स्थितियों से बचने के लिए और दुनियाभर के विभिन्न संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं।
इसके अलावा रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से जर्मनी के बॉन में जी 20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेंगे।