Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मायावती को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का नोटिस

201016064717mayawati_3-1

इलाहाबाद । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के साथ उनके भाई व भतीजे के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर गांव के भूमि घोटाला मामले में नोटिस जारी किया है। संदीप भाटी की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.बी. भोसले व न्यायाधीश यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने यह नोटिस जारी किया है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने गौतमबुद्धनगर के बादलपुर गांव में लगभग 47,433 वर्गमीटर जमीन को आबादी भूमि घोषित करने के आरोप को गंभीरता से लिया है।  आरोप है कि अधिकारियों ने हेरफेर करके बादलपुर गांव में मायावती की इस जमीन को अनुचित ढंग से आबादी भूमि घोषित किया।
उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इनके भाई प्रभु दयाल व भतीजे आनंदकुमार को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता ने इनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close