Main Slideराष्ट्रीय

तमिलनाडु : कांग्रेस का राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह

congress-5551e8a38535f_l

नई दिल्ली | कांग्रेस ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) के शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से आग्रह किया। कांग्रेस की अपील ऐसे समय में आई है, जब इसके पहले सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला और उसके दो रिश्तेदारों की सजा बहाल की।
कांग्रेस नेता रंदीप सुरजेवाला ने संवाददाता को बताया, “राज्यपाल को विधानसभा का खास सत्र जरूर बुलाना चाहिए।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत किया है। भाजपा नेता नलिन कोहली ने आईएएनएस से कहा, “राज्यपाल को इस मुश्किल स्थितियों से निपटने की आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा, “अब अन्नाद्रमुक में जो भी परिणाम होगा, यह उनका आंतरिक मामला है।” सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को निचली अदालत के फैसले को बहाल करते हुए शशिकला और उनके दो संबंधियों वी.एन. सुधाकरन और इलावरसी को दोषी घोषित किया।
न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर दिया, जिसने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता सहित तीन को बरी कर दिया था।
अन्नाद्रमुक शशिकला और कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के बीच सत्ता संघर्ष में उलझी हुई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close