रिलायंस डिफेंस अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े का करेगी रखरखाव
रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लि. (आरइंफ्रा) के नियंत्रण वाली रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लि. (आरडीइएल) ने अमेरिकी नौसेना के साथ उनके सातवें बेड़े के जहाजों के रखरखाव के लिए मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट (एमएसआरए) पर हस्ताक्षर किया है। गुजरात के पीपावॉव में स्थित रिलायंस के शिपयार्ड को जनवरी में अमेरिकी नौसेना के लिए जटिल मरम्मत और प्रत्यावर्तन सेवा के योग्य ठेकेदार करार दिया गया है।
रिलायंस शिपयार्ड को भारत में सबसे पहले अमेरिका के सातवें बेड़े के जहाजों के लिए सर्विसिंग और मरम्मत का काम शुरू करने के लिए एमएसआरए प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है।
रिलायंस इंफ्रा ने एक बयान में कहा, “रिलायंस शिपयार्ड का चयन अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा पिछले साल अक्टूबर में विस्तृत साइट सर्वेक्षण के बाद चयनित किया गया। अमेरिकी नौसेना द्वारा किया गया यह चयन रिलायंस शिपयार्ड के विश्वस्तरीय सुविधाएं, प्रकियाएं और उच्चस्तरीय क्षमता सच्ची मान्यता प्रदान करता है।”