व्यापार

सेंसेक्स में 17 अंकों की तेजी

 IndiaTV_Paisa_Sensex

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.37 अंकों की तेजी के साथ 28,351.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 11.50 अंकों की तेजी के साथ 8,805.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 116.17 अंकों की बढ़त के साथ 28,450.42 पर खुला और 17.37 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 28,351.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,458.80 के ऊपरी और 28,197.38 अंकों के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,819.80 पर खुला और 11.50 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 8,805.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,826.90 अंकों के ऊपरी और 8,754.20 अंकों के निचले स्तर को छुआ।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट देखी गई। मिडकैप 50.46 अंकों की गिरावट के साथ 13,417.95 पर और स्मॉलकैप 77.66 अंकों की गिरावट के साथ 13,523.65 पर बंद हुआ।  बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.44 फीसदी), बिजली (0.37 फीसदी) और धातु (0.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – रियल्टी (1.13 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.03 फीसदी), औद्योगिक (0.61 फीसदी), पूंजीगत वस्तुए (0.51 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close