कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद तनाव, सुरक्षा कर्मी तैनात
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने पूरी घाटी में बंद का आह्वान किया है, जिसके मद्देनजर यहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। घाटी में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। हालांकि किसी भी जगह कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस.जे.एम. गिलानी ने बताया, “घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं होगा।”
कुलगाम जिले के फ्रिसल गांव में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो नागरिकों की भी जान गई। इस दौरान लोगों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें भी हुईं, जिनमें 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, दो आतांकवादी लश्कर-ए-तैयबा और दो अन्य हिज्बुल मुजाहिद्दीन के थे। घाटी में दुकानें, सार्वजनिक वाहन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।