पाकिस्तान के 3 क्रिकेट खिलाड़ियों से भ्रष्टाचार को लेकर हुई पूछताछ
लाहौर | पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को साफ-सुथरा रखने की मुहीम के तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी समिति ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद इरफान, जुल्फीकार बाबर और शाहजेब हसन से पूछताछ की है। इससे पहले शरजील खान और खालिद लतीफ को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।
पीएसएल के चेयमैन नजम सेठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लीग को साफ-सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। अपने ट्वीट में सेठी ने इरफान के बारे में लिखा है, “पूछताछ जारी रहेगी, लेकिन उन्हें अभी निलंबित नहीं किया गया है।” जुल्फिकार और शाहजेब के बारे में सेठी ने लिखा है, “यह दोनों खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे।”
शरजील और लतीफ के साथ ही इरफान पीएसएल की मौजूदा विजेता इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलते हैं जबकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जुल्फीकार क्वेटा ग्लेडिएटर्स और शाहजेब कराची किंग के लिए खेलते हैं।
पीएसएल में भ्रष्टाचार की खबरें शुक्रवार को सामने आई थीं। पीसीबी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उसने शरजील और लतीफ को निलंबित कर दिया है और दोनों खिलाड़ियों को वापस घर लौटने को कहा है।