संदेशपरक फिल्मों में काम करना चाहती हैं नेहा
थ्रिलर फिल्म ‘मोह माया मनी’ के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया संदेशपरक फिल्मों में काम करना चाहती हैं। नेहा ने टेलीविजन कॉमेडी शो ‘छोटे मियां धाकड़’ के दौरान एक साक्षात्कार में शुक्रवार को कहा, “फिल्म में ग्लैमरस किरदार की तुलना में मैं कॉमेडी फिल्मों या संदेशपरक फिल्मों में काम करना पसंद करूंगी।”
स्टैंड अप कॉमेडी शो छोटे मियां धाकड़ अध्याय 4 में नेहा धूपिया और अभिनेता से निर्माता-निर्देशक बने सोहेल निर्णायक के रूप में हैं। यह शो टेलीविजन चैनल कलर्स पर कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा की जगह प्रसारित होगा। इसमें देशभर से 4 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
नेहा ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनका मानना है कि युवा पीढ़ी अधिक उज्जवल और प्रतिभाशाली है।
उनकी भविष्य की परियोजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अभी मैं छोटे मियां पर काम कर रही हूं और इसके बाद मैं रोडीज के लिए जाऊंगी। मैं ‘नो फिल्टर’ का अगला सत्र कर सकती हूं।”