तकनीकी

पैनासोनिक ने 4के हाइब्रिड कैमरा लुमिक्स एफजेड2500 उतारा

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

बैंगलोर | इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने भारतीय बाजार में 4के हाइब्रिड कैमरा लुमिक्स एफजेड2500 उतारा, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ ही आधुनिक शौकिया फोटोग्राफरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि अत्याधुनिक विषेशताओं के साथ नया पैनासोनिक लुमिक्स एफजेड2500 किसी भी परंपरागत कॉम्पैक्ट कैमरा की तुलना में बेहतर है। यह ब्रिज कैमरा की पैनासोनिक की श्रृंखला में सबसे नई पेशकश है। लुमिक्स एफजेड2500 कैमरा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी दोनों के लिए अत्यधिक उन्नत परफॉर्मेस देता है। इस लॉन्च के साथ पैनासोनिक का लक्ष्य छोटे एवं मध्यम शहरों में अपने बाजार का विस्तार करना है।
कंपनी ने बताया कि नया एफजेड2500 4के टेक्नॉलॉजी के साथ प्रोफेशनल क्वालिटी पर खरा उतरेगा। अनलिमिटेड 4के वीडियो रिकॉर्डिग इसे परंपरागत कॉम्पैक्ट कैमरा से काफी बेहतर बना देती है। इसके अलावा इसमें 4के टेक्नॉलॉजी के साथ 30एफपीएस (फ्रेम प्रति सेकेंड) में वीडियो बनाई जा सकती है।
पैनासोनिक इंडिया के उत्पाद प्रमुख (डिजिटल इमेजिंग) गौरव धवरी ने कहा, “लुमिक्स एफजेड2500 प्रोफेशनल ग्राहकों एवं उन अमेचर्स पर केंद्रित है, जो 4के वीडियो क्वालिटी के साथ पिक्च र्स में भी डीएसएलआर जैसी क्वालिटी पसंद करते हैं। 4के वीडियो के साथ प्रोफेशनल्स को वीडियो समाधान प्रदान करते हुए यह भारतीय बाजार के लिए एक उत्तम वीडियो एवं फोटो हाइब्रिड कैमरा है, जो ईवेंट्स एवं डॉक्युमेंटरी के लिए बेहतरीन प्रोफेशनल वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। यह कैमरा 20एक्स जूम एवं 1 इंच, 20 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close