Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
भारत, अमेरिका रक्षा साझेदारी बनाए रखने को प्रतिबद्ध
वाशिंगटन | भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और उनके अमेरिकी समकक्ष जेम्स मैटिस के बीच हुई टेलीफोन वार्ता के दौरान अमेरिका और भारत के बीच की साझेदारी विशेष रूप से रक्षा संबंधों में शांति व गति बनाए रखने पर सहमति बनी। पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा कि यह मैटिस और पर्रिकर के बीच हुई पहली वार्ता है।
डेविस ने बताया, “रक्षा मंत्री मैटिस द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हाल के वर्षों में हुई जबरदस्त प्रगति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही वह अमेरिका-भारत संबंधों के सामरिक महत्व और वैश्विक शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका को रेखांकित करते हैं।”
उन्होंने बताया कि मैटिस और पर्रिकर ने द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की गति को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।