जीवनशैली

बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता बढ़ाती है थोड़ी देर की नींद

HS-Motion-sickness-in-children-and-its-prevention

न्यूयार्क | बच्चों के साथ वयस्कों के लिए भी नींद की छोटी अवधि याददाश्त बढ़ाने के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए यह बहुत ज्यादा फायदेमंद है। एक नए शोध से पता चला है कि थोड़ी देर की नींद से बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता बेहतर होती है। शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि तीन साल के बच्चे अगर एक घंटे के करीब नींद लेते हैं तो वह पांच घंटे तक सोने वाले बच्चों की तुलना में कोई नया शब्द सीखने में ज्यादा कामयाब होते हैं।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना की सहायक प्राध्यापक रेबेका गोम्ज ने बताया, “ऐसे कई सबूत हैं कि नींद के विभिन्न चरण स्मृति एकीकरण में योगदान देते हैं। वास्तव में इन महत्वपूर्ण चरणों में से एक धीमी गति की नींद है, जो नींद के गहरे चरणों में से एक है।”
शोध के अनुसार, छोटे या स्कूल न जाने वाले बच्चों के लिए 24 घंटों की अवधि में 10 से 12 घंटे की नींद जरूरी है, चाहे वह रात की हो या फिर रात और दिन की छोटी-छोटी अवधि हो। इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 3 साल के 39 बच्चों को दो समूहों में बांटकर अध्ययन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close