व्यापार

आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन

undefined-300x209

नई दिल्ली | ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने  अपना स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स लॉन्च किया है, जिसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैट्री लगी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है, जो सभी खुदरा दुकानदारों व ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध होगी। आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने कहा, “सभी जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन में शक्तिशाली बैट्रियां लगी हैं। साथ ही इसका डिजाइन व कैमरा बेहतरीन है। वर्तमान जरूरत के हिसाब से यह बेहतरीन स्मार्टफोन है।”
स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले तथा स्लीक मेटल बॉडी व 2.5डी ग्लास लगा है।
इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगा हट्र्ज ओक्टा-कोर 64-बीट प्रोसेसर और तीन जीबी रैम लगी है, जिसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से दो टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
इसमें 13 मेगापिक्सल मास्टर 3.0 प्राइमरी कैमरा लगा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस, एफ/2.0 अपरचर तथा ड्यूअल एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है, जो 85-डिग्री वाइड फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है और एचडीअर मोड तथा लो-लाइट मोड के साथ आता है।
जेनफोन 3एस मैक्स में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और यह जेनयूआई3 तथा एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close