Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
एपीएल परिवारों को उत्तराखंड में कांग्रेस देगी सस्ता गेहूं
देहरादून। प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर कांग्रेस गरीबी की रेखा से ऊपर रहने वाले 11 लाख परिवारों को बजार से सस्ता गेंहू अनाज देगी। इस वर्ष सरकारी राशन की दुकानों से गेहूं 3 रुपये और अगले साल दो रुपये किलो में ही परिवारों को दिया जाएगा। यह योजना गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू करेगी।
मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्य प्रभारी अम्बिका सोनी ने पार्टी का चुनाव संकल्प पत्र जारी किया। 18 से 25 साल के युवाओं को स्मार्ट फोन दिया जायेगा तो हर परिवार की प्रमुख महिला को प्रेशर कुकर भी दिया जाएगा।
कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि वर्ष 2020 तक राज्य के सर्वाधिक पलायन वाले क्षेत्रों से पलायन रोका जायेगा। हर परिवार के एक सदस्य को स्थायी और अस्थायी रोजगार भी दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में आठ नये जनपद बनाये जायेंगे।