केंद्रीय मंत्री ई.अहमद के निधन पर संसद की कार्यवाही बाधित
नई दिल्ली | संसद के निचले सदन लोकसभा में विपक्षी दलों ने केरल के सांसद और केंद्रीय मंत्री ई.अहमद के निधन पर संसद की कार्यवाही बाधित की। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित कर दी थी।
अहमद के पोस्टर लिए विपक्षी दलों के सदस्यों ने अहमद के निधन की खबर जानबूझकर देरी से ऐलान करने का आरोप लगाया। विपक्षियों का कहना है कि ऐसा बजट को एक फरवरी को ही पेश करने के इरादे से किया गया।
केरल के मल्लपुरम से लोकसभा सांसद अहमद को 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।
विपक्षियों का कहना है कि अहमद के निधन की खबर जानबूझकर दबाई गई। उन्होंने दावा किया कि अहमद का निधन मंगलवार को पहले ही हो गया था, जबकि उनके निधन की घोषणा देर रात की गई।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अहमद को जब अस्पताल लाया गया तो वह जिंदा थे और उनका मंगलवार देर रात निधन हुआ।