कांग्रेस ने लांच किया रोजगार गारंटी कार्ड
उत्तराखंड। प्रदेश मेंं दोबारा सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करते हुए कांग्रेस ने रोजगार स्मार्ट कार्ड योजना को लांच कर दिया। राजीव भवन में केंद्रीय चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने स्मार्ट कार्ड लांच किया। जिससे हर विधान सभा में बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण का काम शुरू हो गया हैं। पंजीकरण के साथ ही आधार कार्ड के समान एक विशेष पहचान कार्ड भी दिया जाएगा। इसके दायरे में 18 से 35 साल के न्यूनतम 10 वीं कक्षा पास बेरोजगारों को लिया गया हैं और इन्हीं को ही लाभ के दायरे में शामिल करने का प्रावधान किया गया हैं।
प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार के पंजीकरण का लक्ष्य है। यानि पूरे प्रदेश में सात लाख का लक्ष्य है। यह योजना वर्ष 20120 तक लागू रहेगी। इस अवधि में पंजीकृत बेरोजगार को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए विभिन्न ट्रेड में ट्रेनिंग भी दी जायेगी। रोजगार मिलने तक हर महीने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा। सूत्रों की माने तो इसे लोग कौशल विकास योजना के समरूप देख रहे हैं।
स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया
कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में बेरोजगारों का पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण के साथ ही सम्बंधित युवा को आधार कार्ड जैसा स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्ड को देने भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जायेगी जिसमें उस व्यक्ति की पूरी तरह से कागजी दस्तावेजों की भी परख होगी।
दिये कार्ड पर एक विशेष नंबर अंकित है। इस नंबर को मोबाइल नंबर -9235002222 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद कार्ड धारक को चार अंक का विशेष अंक एसएमएस पर मिलेगा। यही एसएमएस भविष्य में पंजीकरण , ट्रैनिंग और बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए पहचान पत्र होगा। जिससे बेरोगार व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकेंगे।