Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

बजट में प्रदेश की अनदेखी, केन्द्र पर रावत के तीखे प्रहार

Harish Rawat2उत्तराखंड। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा के खत्याड़ी रामलीला मैदान में पार्टी प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में चुनावी को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता स्थिर सरकार चाहती है। जिसके कारण राज्य के हर क्षेत्र में कांग्रेस को पूरा समर्थन जनता का मिल रहा है। राज्य में हो रहे विकास कार्यों को चलते कांग्रेस को जनता सत्ता में दूबारा सौंपेगी।
सभा में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए बजट नहीं दिया, जिससे अल्मोड़ा मेडिकल कालेज समेत कई बड़ी योजनाओं का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। मेडिकल कालेज को लेकर भाजपा नेता झूठे बयान दे रहे हैं। मेडिकल कालेज के लिए 123 करोड़ में से सिर्फ 23 करोड़ रुपये ही केन्द्र से प्रदेश सरकार को मिले हैं। कांग्रेस विकास के मुद्दे पर ही हमेशा चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वह विकास को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। और विकास करने वाली पार्टी को फिर प्रदेश का सेवा करने का मौका दें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close