51 उम्मीदवारों ने वापस लिये नाम, 636 उम्मीदवार मैदान में
उत्तराखंड। विधानसभा चुनावों के नाम वापसी के आखरी दिन 51 दावेदारों ने नाम वापस ले लिये। अब राज्य में मात्र 636 दावेदार चुनावी संग्राम के मैदान में डटे हैं। कांग्रेस के चार व भाजपा के तीन बागी मैदान से हट गए हैं। जिससे दोनों पार्टीयों ने थोड़ी सुकून की सांस ली। क्योंकि ये बागी मैदान में पार्टीयों की छवि को धूमिल कर रहे थे।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद राज्य में 687 प्रत्याशी मैदान में जमे थे। बुधवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि को 51 ने दावेदार मैदान से हट गए। बागेश्वर से कांग्रेस के बागी सज्जन लाल टम्टा, रंजीत कुमार दास, कपकोट से उमेद सिंह माजिला, किच्छा व गदरपुर से शिल्पी अरोड़ा ने नाम वापस लिया।
भाजपा के यमकेश्वर सीट से बागी विजया बड़थ्वाल, यमुनोत्री से गजेंद्र राणा व रमेश रावत जबकि जसपुर से विनय रोहिला मैदान से हट गये।
ऊधमसिंहनगर से 10, उत्तरकाशी से चार, टिहरी से तीन, नैनीताल से तीन, देहरादून से छह, हरिद्वार से 12, अल्मोड़ा से तीन, पौड़ी से तीन, रुद्रप्रयाग से दो जबकि बागेश्वर से तीन दावेदारों ने नाम वापस ले लिये। वहीं कुछ सीटों से उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस नहीं लिया है। साथ आपकों बता दें की अभी तक उत्तराखंड के विस चुनाव से ये खबर नहीं आई है की किसी उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया हो।