राष्ट्रीय
शिक्षण संस्थानों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे : जावड़ेकर
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने कहा कि देशभर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। राज्यसभा में सदस्यों की चिंताओं का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार स्थिति से वाकिफ है और खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंत्री ने सदन से कहा, “हम मानते हैं कि कोई पद रिक्त नहीं होना चाहिए। यह सरकार की नीति है और हमने रिक्त पदों को नियमों के अनुसार जल्द भरने का फैसला किया है।” उन्होंने सदन को भरोसा दिलाया कि सरकार कुछ श्रेणियों की आरक्षित सीटों को भरने लिए जरूरी कदम उठाएगी।