Main Slideराष्ट्रीय

मोदी ने जेटली के बजट को बताया उत्तम

modi-3

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए ‘उत्तम बजट’ बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करेगा, साथ ही इसमें भ्रष्टाचार को खत्म करने को भी ध्यान में रखा गया है। लोकसभा में केंद्रीय बजट 2017-18 पेश किए जाने के बाद मोदी ने कहा, “वित्त मंत्री ने उत्तम बजट पेश किया है, जो गरीबों को सशक्त करने के लिए समर्पित है।”
मोदी ने कहा, “यह एक ऐसा बजट है जो देश की अर्थव्यवस्था को नई सुदृढ़ता प्रदान करेगा। भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने की प्रतिबद्धता भी इस बजट में दिखाई दी।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आम बजट में ही रेलवे बजट का समावेशन परिवहन सेक्टर में विकास को गति देगा।
मोदी ने कहा, “सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है। यह बजट फिर से ग्रामीणों, किसानों और गरीबों को समर्पित था।” प्रधानमंत्री ने बजट में महिला सशक्तिकरण को अहम स्थान दिए जाने को भी रेखांकित किया।
रेलवे सुरक्षा कोष का संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा, “वित्त मंत्री ने सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा कोष के लिए अलग से एक करोड़ रुपये का बजट रखा है।” उन्होंने कहा कि यह बजट पेश होने के बाद देश में गृह निर्माण क्षेत्र में तेजी आएगी और छोटे कारोबारों को विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close