खेल

शतरंज : टाटा स्टील टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रहे हरिकृष्ण

2015_5$largeimg18_May_2015_134103503

विज्क आन जी (नीदरलैंड्स) | भारत के पेशेवर शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर पी. हरिकृष्णा ने रविवार रात टाटा स्टील टूर्नामेंट का समापन नौंवे स्थान पर रहते हुए किया। रविवार रात खेले गए अंतिम मुकाबले में हरिकृष्ण को नीदरलैंड्स के लोएक वान वेले से हार का सामना करना पड़ा और इस कारण वह आठवें स्थान से फिसलकर नौंवे स्थान पर आ गए।
हरिकृष्णा ने रविवार रात टूर्नामेंट के 79वें संस्करण के फाइनल में छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए कदम रखा। अंतिम मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने मात दी।
इस हार के कारण हरिकृष्ण को पछाड़ते हुए नीदरलैंड्स के अनीष गिरी ने आठवां स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट के अंतिम मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “आज (रविवार) का मैच बेहद मुश्किल था। लोएक ने अच्छा खेला और मुझे कोई भी अवसर नहीं दिया।”
इस टूर्नामेंट में हरिकृष्ण ने एक मैच में जीत हासिल की, जबकि उनके 10 मैच ड्रॉ रहे। इसके अलावा, उन्हें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टाटा स्टील टूर्नामेंट को शतरंज का विंबलडन भी कहा जाता है। इसमें 14 ग्रैंडमास्टर 13 चरणों तक एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्विता देते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close