Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बीजेपी को घोषणापत्र जारी करने का नौतिक अधिकार नहीं पहले किये वादे करे पूरा

IndiaTv2975c2_Indiatv_Mayawati

लखनऊ। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मायावती ने भाजपा के जारी किये घोषणा पत्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसे घोषणापत्र जारी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। क्योंकि भाजपा ने अभी तक लोकसभा चुनाव में किये गये वादे पूरे नहीं कर पाई। साथ ही मायवती ने भाजपा को आरक्षण विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह दलित और आदिवासियों का आरक्षण पूरी तरह से खत्म कर देगी।
इसके बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि पहले पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे करे। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने के बाद से बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने तब किए गए वादों में से एक चौथाई किये वादे भी पूरे नहीं की।
साथ ही आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से गरीबी मिटाने, रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं और बिजली सस्ती करने, छोटे कारोबारियों, किसानों और गरीबों की समस्याएं दूर करने जैसे कई वादे किए थे। सरकार बनने के लगभग ढाई साल बाद भी पीएम मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। जनता को एक तरीके से मोदी जी ने अधेरे में रखा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close