मनोरंजन

‘पद्मावती’ में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं : दीपिका

deepika-padukone-in-cocktail

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह निर्देशक पर हुए हमले से दुखी व निराश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘पद्मावती’ में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश नहीं किया गया है। दीपिका का यह बयान एक राजपूत संगठन करणी सेना द्वारा शुक्रवार को जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर किए गए हमले के बाद आया है, जिसमें हमलावरों ने भंसाली को थप्पड़ मारा और उनकी कमीज फाड़ दी। साथ ही कैमरे व अन्य उपकरण भी तोड़ दिए।
दीपिका ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “सदमे की स्थिति में हूं। कल की घटना से गहरा दुख और निराशा हुई है। पद्मावती (फिल्म में दीपिका का किरदार) के तौर पर मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि इतिहास में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।”
उन्होंने कहा, “हमारा एकमात्र प्रयास इस साहसी व ताकतवर महिला की कहानी से दुनिया को अवगत कराना है।” फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close