रोबिन्हो की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
रियो डी जनेरियो | ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी रोबिन्हो की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की जांच की गई है, जिससे एक जगह हड्डी टूटने का पता चला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 33 वर्षीय रोबिन्हो फुटबाल क्लब एटलेटिको मिनिएरो के लिए खेलते हैं। कोलंबिया के खिलाफ बुधवार रात हुए दोस्ताना मुकाबले में ब्राजील के लिए खेलते हुए रोबिन्हो को चोट लगी थी। इस मैच का आयोजन पिछले साल विमान हादसे में मारे गए पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए किया गया था।
ब्राजील ने इस मैच में कोलंबिया को 1-0 से मात दी थी। टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार ने कहा, “रोबिन्हो की पीठ की हड्डी टूटी गई है। एक छोटा सा फ्रैक्चर हुआ है।”
रोड्रिगो ने कहा कि रोबिन्हो की चोट 2014 में विश्व कप के दौरान नेमार को लगी चोट के समान ही है। हालांकि यह थोड़ा अलग है।
चोटिल होने के कारण रोबिन्हो शनिवार से शुरू हो रहे कैंपेयोनाटो मिनिएरो के दौरान खेले जाने वाले अधिकांश या सभी मुकाबलों में मिनिएरो क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे।