Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

रूस के राजदूत का निधन, मोदी ने जताया शोक 

alexander-kadakin-s_650_100416084002

नई दिल्ली | भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। दूतावास ने जारी बयान में कहा गया कि कदाकिन भारत, रूस संबंधों को बढ़ावा देने के अभियान से जुड़े हुए थे। उन्होंने 1971 में अपने राजनयिक करियर की शुरुआत की थी।
बयान के मुताबिक, “पिछले कुछ समय से बीमार कदाकिन का नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कदाकिन के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कदाकिन के निधन से दुखी हूं। वह एक प्रशंसनीय राजदूत, भारत के महान दोस्त और हिदी के अच्छे वक्ता थे, जिन्होंने भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी कदाकिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “हमने कदाकिन के रूप में एक मूल्यवान दोस्त को खो दिया, जिन्होंने एक विशिष्ट रूसी दूत के रूप में वर्षो से भारत-रूस संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया।” कदाकिन 2009 से भारत में रूस के राजदूत थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close