Main Slideराष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस पर बारिश की संभावना

1air-quality-in-delhi_2015_1_26_85834

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं, जिसके चलते राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह का मजा किरकरा हो सकता है। इस बार अबु धाबी के शहजादे और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। स्कायमेट मौसम सेवा के निदेशक महेश पलवत ने कहा, “दिल्ली में बुधवार शाम बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।” पलवत ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती स्थिति बन गई है, जिसके कारण बुधवार शाम से भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।”
भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि बुधवार दोपहर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
हालांकि, गुरुवार सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है, जब देश दिल्ली में अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा होगा।  इसके पहले वर्ष 2015 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर बारिश हुई थी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close