नेपाल ने भारत में रोजगार को विदेश रोजगार का दर्जा दिया
काठमांडू | नेपाल ने रोजगार के लिए अपने देश के नागरिकों के भारत जाने को औपचारिक रूप से ‘विदेश में रोजगार’ का दर्जा दे दिया है। इससे अब भारत में रोजगार करने वाले नेपाल के लोगों को बीमा सुरक्षा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने भारत में रोजगार को खाड़ी देशों और मलेशिया जैसे अन्य देशों के समान दर्जा देने का फैसला किया है।
प्रचंड ने कहा, “अब रोजगार के लिए भारत जाने वालों को भी बीमा सुरक्षा मिलेगी।” भारत में कार्यरत नेपाली नागरिकों की संख्या का कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान के अनुसार यहां करीब बीस लाख नेपाली नागरिक रहते हैं। सरकार के इस फैसले के बाद भारत में नेपाली प्रवासी कर्मचारियों को गंभीर बीमारी और जीवन बीमा के लिए 12,812 डॉलर तक की बीमा सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में प्रवासी नेपाली श्रमिकों को बीमा सुरक्षा की सुविधा 12 फरवरी से मिलेगी।