तकनीकी

जापान लांच करेगा रक्षा संचार उपग्रह

 china

टोक्यो | जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह एक नया संचार उपग्रह लांच करने जा रहा है, जिसे सैन्य जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। ‘एनएचके’ की रपट के अनुसार, मंत्रालय के अधिकारियों की तनेगासिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच2ए रॉकेट के साथ उपग्रह को लांच करने की योजना है।
रॉकेट को मंगलवार तड़के लांच पैड पर लाया गया।  वर्तमान में मंत्रालय निजी कंपनियों द्वारा लांच किए गए तीन संचार उपग्रहों का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें से दो अपनी संचालन अवधि को पूरा कर चुके हैं।
यह नया उपग्रह उन्नत संचार क्षमताओं से युक्त है, जो उच्च गति से बड़ी मात्रा में डेटा के आदान-प्रदान की सुविधा देगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close