नकदी रहित भुगतान के लिए मोबिक्विक का फोर्टिस, मेदांता से करार
नई दिल्ली | घरेलू मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने फोर्टिस तथा मेदांता मल्टी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के साथ देशव्यापी साझेदारी की घोषणा की। इसका उद्देश्य लोगों को मोबिक्विक एप के माध्यम से अस्पतालों को नकदी रहित भुगतान में मदद करना है। मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकु ने एक बयान में कहा, “फोर्टिस तथा मेदांता के साथ हमारी साझेदारी से लोगों को दोनों अस्पतालों को परामर्श, पैथोलॉजी, इलाज तथा दवाओं के लिए निर्बाध तथा सुरक्षित भुगतान करने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पतालों में डिजिटल भुगतान से लाभ होगा, क्योंकि उन्हें नकदी रखने के जोखिम से राहत मिलेगी। टाकु ने कहा, “हमने 2017 के लिए स्वास्थ्य को अहम क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है और हम इस क्षेत्र के तमाम महत्वपूर्ण संस्थानों में नकदी रहित भुगतान की दिशा में काम कर रहे हैं।”
इस महीने की शुरुआत में मोबिक्विक ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नकदी रहित भुगतान सेवा की शुरुआत की थी।