Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं : नरेश अग्रवाल

naresh_agarwal_02052013

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत यह अफवाह फैलाई है। उन्होंने भाजपा नेता व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अपनी मुलाकात को निजी बताया और कहा कि इसका राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “कहा जाता है कि ‘जहां नरेश, वहां सरकार’, इसलिए मैं अखिलेश यादव के साथ हूं।”
अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सोमवार को ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “मैं अखिलेश यादव के साथ हूं और मेरा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को खत्म करना है।” अग्रवाल ने कहा, “नोटबंदी की वजह से सभी व्यापारी भाजपा से परेशान हैं। इसी वजह से मुझे बदनाम करने के लिए भाजपा ने ऐसा किया है। मेरी आस्था रामगोपाल यादव और अखिलेश में है। नेताजी हमारे मुखिया हैं।” कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने और मिशन 2019 के लिए यह गठबंधन जरूरी था। अखिलेश भविष्य के प्रधानमंत्री हैं।
बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश के बारे में सपा नेता ने कहा, “बेनी पार्टी में भीतरघात कर रहे हैं। नेताजी को बताना चाहिए कि आखिर पार्टी उन्हें क्यों ढो रही है? बेटे के साथ बेनी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।” अग्रवाल ने बाहुबलियों को टिकट दिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि राजनीति में केवल मुकदमा दर्ज होने से कोई बाहुबली नहीं हो जाता है।  उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं लेकिन वह उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करने जा रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close