ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण और भी घातक होगा’, पश्चिमी कमान के कमांडर ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी

भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान भविष्य में फिर से पहलगाम जैसे आतंकी हमलों की कोशिश कर सकता है। कटियार ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास भारत से सीधी लड़ाई लड़ने की क्षमता नहीं है, और यदि वह ऐसी हरकतें जारी रखेगा तो भारत की कार्रवाई और अधिक सख्त तथा घातक होगी।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, “इस बार हम जो कार्रवाई करेंगे वह पहले से भी जोरदार होगी। ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण और भी ज्यादा घातक होगा इसमें कोई शक नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब तक पाकिस्तान की सोच में बदलाव नहीं आता, वह ऐसी हरकतें दोहराता रहेगा।
कटियार ने बताया कि भारत ने पहले ही पाकिस्तान में मौजूद कुछ ठिकानों, चौकियों और लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया और क्षतिग्रस्त किया है, परन्तु संभावित नई हरकतों के संदर्भ में सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हमारे साथ सीधा सामना करने की हिम्मत नहीं रखता। वह अलग-अलग तरीकों से हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, इसलिए हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।”
पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कटियार ने कहा कि सेना को जनता और विशेषकर पूर्व सैनिकों के समर्थन की आवश्यकता होगी ताकि देश से आतंकवाद और कट्टरताओं का सामना किया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने और आतंकवादी कोशिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सक्षम है।