अन्तर्राष्ट्रीय
अफ्रीका, एशिया में वन्यजीव अपराध रोकने को इंटरपोल की परियोजना शुरू
नैरोबी । इंटरनेशनल पुलिस (इंटरपोल) ने अफ्रीका और एशिया के बीच वन्यजीवों की तस्करी कर अवैध रूप से अरबों का मुनाफा कमाने वाले संगठित अपराध नेटवर्क की पहचान करने और उसे नष्ट करने के लिए एक नई परियोजना शुरू की है। इंटरपोल के पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम के नेतृत्व में शुरू हुई इस परियोजना में अन्य विशिष्ट इकाइयों के विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी और अफ्रीका से एशिया में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले ऊंची पहुंच वाले तस्करों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
इंटरपोल ने अपने बयान में कहा, “यह परियोजना स्रोत, पारगमन, गंतव्य देशों (तस्करी के प्रमुख अड्डे वाले देश) मजबूत कानून प्रवर्तन प्रतिक्रिया प्रदान करेगा, खासकर उन देशों को जो अवैध रूप से हाथीदांत, गैंडे की सींग और बड़ी एशियाई बिल्ली के अवैध व्यापार से जुड़े हैं।”