अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल में एटीएम धोखाधड़ी में 2 भारतीय गिरफ्तार
काठमांडू | नेपाल पुलिस ने यहां एटीएम धोखाधड़ी के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ के इक्ते दार खान (23) और दिल्ली के निरंजन मेहता 33 ने यहां कम से कम 12 एटीएम मशीनों से रुपये चुराए थे। कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनके बैंक खातों से उनकी धनराशि चोरी हो गई है। पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू की।
दोनों को नकदी और विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों ने मिलकर लगभग 600,000 नेपाली रुपये निकाले थे।
पुलिस ने कई एटीएम बूथों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उसके बाद दोनों की गिरफ्तारी संभव हो पाई।
यदि दोनों को दोषी पाया गया तो उन्हें पांच साल तक की कैद की सजा और उनके द्वारा चुराई गई धनराशि के बराबर का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।