Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मेरठ के शिव मंदिर में मिले मीट के अवशेष, आरोपी जावेद गिरफ्तार – पुलिस की तत्परता से टला बड़ा विवाद

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानी थाना क्षेत्र के एक शिव मंदिर में मुर्गे के मांस के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की सफाई करवाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

क्या है पूरा मामला

जानी खुर्द गांव के बम्बा स्थित शिव मंदिर में मुर्गे के अवशेष पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचकर विरोध जताने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी आशुतोष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मंदिर परिसर को साफ करवाया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से किया गया है।

पुलिस की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान जावेद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही मंदिर परिसर में मुर्गे के दोनों बाजू पंख सहित फेंके थे।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जावेद नशे का आदी है और घटना के समय नशे की हालत में था। उसके खिलाफ थाना जानी में बीएनएस की धाराओं 298 और 299 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

शांति बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो भी व्यक्ति आपसी सौहार्द बिगाड़ने या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समय पर की गई पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ा और संभावित विवाद टल गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि त्वरित कदमों से एक बड़ी अप्रिय घटना होने से रोकी जा सकी। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे पूरी तरह सतर्क हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close