अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया-जॉर्डन सीमा पर शरणार्थी शिविर में विस्फोट, 11 मरे

syria-620x400

दमिश्क | सीरिया-जॉर्डन सीमा पर शनिवार को सीरियाई शरणार्थियों के एक शिविर में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जॉर्डन सीमा के पास रुकबन शिविर पर एक कार बम के जरिए हमला किया गया। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि मृतकों में एक माता-पिता, और उनके दो बच्चे शामिल हैं। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
विस्फोट में घायल 14 सीरियाई नागरिकों को जॉर्डन में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई है।  सीरिया और जॉर्डन की सीमाओं के बीच फंसे करीब 85,000 सीरियाई नागरिक इस शिविर में रह रहे थे।
अभी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर आशंका जताई गई है।
पिछले साल भी शिविर के पास आईएस ने विस्फोट किया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 31 अन्य घायल हो गए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close