अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरियाई सैनिकों ने बोको हराम के 15 आतंकवादियों को मार गिराया

FILE- In this Thursday, Jan. 17, 2013 file photo, Nigeria battalion 1 troops, part of the African led international support mission to Mali sing before their departure, at the peace keeping centre in Jaji, Kaduna, Nigeria. Nigeria's army gunned down 348 Shiites in an attack in which one soldier was killed, according to the report of a commission of inquiry published Monday, Aug. 1, 2016 which calls for all those involved in the killings to be prosecuted. (AP Photo file)

अबुजा । नाइजीरियाई सैनिकों ने पूर्वोत्तर बोर्नो राज्य में आतंकवाद के खिलाफ एक अभियान में बोको हराम के 15 आतंकवादियों को मार गिराया, जहां आतंकवादी फिर से संगठित होने की कोशिश और हमलों की साजिश कर रहे थे। नाइजीरिया के सेना प्रमुख तुकुर बुराटाई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बोर्नो राज्य के काला बाल्ज जिले के रान कस्बे में सेना के अभियान के दौरान एक आतंकवादी पकड़ा गया, जो संभवतया विदेशी है।
बुराटाई ने यह भी कहा कि नाइजीरिया सेना ने पिछले मंगलवार को गलती से एक नागरिक कस्बे पर जो हमला किया था, वह इन्हीं आतंकवादियों की वजह से किया गया था।
उन्होंने कहा कि रान कस्बे में गुरुवार देर रात किए गए आतंकवादियों के हमले के जवाब में नाइजीरियाई सेना ने यह हमला किया। सेना को आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दो ट्रक बंदूकों सहित अन्य हथियार और गोलाबारूद भी मिले हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close