Main Slideराष्ट्रीय

राष्ट्रपति प्रणब ने ट्रंप को बधाई दी

pranab-mukherjee25.01.16

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डोनाल्ड जे. ट्रम्पसन को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से, मैं आपको अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।”
उन्होंने कहा, “यह संतोष की बात है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध हमारे साझा मूल्यों और हितों पर आधारित हैं, जिनका आने वाले समय में विस्तार होगा तथा मानवता के साथ ये संबंध और भी गहरे होंगे। मुझे विश्वास है कि हमारे आपसी सहयोग में और विस्तार होगा तथा एक साथ काम करते हुए हम आने वाले वर्षो में नए आयाम भी हासिल करेंगे।”
प्रणब ने कहा, “हम आपके और मेलानिया ट्रंप के प्रारंभिक स्वागत के लिए तत्पर हैं। कृपया आप अपने अच्छे स्वास्थ्य तथा व्यक्तिगत खुशहाली के साथ-साथ अमेरिका की जनता की उन्नति तथा समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close