उप्र चुनाव : दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी से
लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस में नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच दाखिल किए जा सकेंगे।
दूसरे चरण के तहत आने वाली विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, नामांकन पत्रों की जांच 30 जनवरी एवं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि एक फरवरी है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें लगभग 1़.23 करोड़ पुरुष मतदाता और लगभग 1.04 करोड़ महिला मतदाता एवं 1,068 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी को आयोग के निर्देशानुसार शपथ पत्र देकर बताना होगा कि उस पर विद्युत, पानी, टेलीफोन व किराया का बकाया नहीं है। एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्रों के अधिकतम चार सेट दाखिल किए जा सकते हैं।