चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, बिहार की सभी 243 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ेगी चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में पासवान ने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने एक बार फिर से स्पष्ट किया कि वह NDA का ही हिस्सा रहेंगे और 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का मतलब ये है कि उनकी मौजूदगी सभी सीटों पर रहेगी और वह अपनी पार्टी के साथ ही NDA में शामिल दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे.
चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव सभी सीटों पर लड़ेंगे। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या चिराग पासवान बीजेपी और जेडीयू की सीट शेयरिंग के फार्मूले में शामिल नहीं होंगे क्या? वह बीजेपी और जेडीयू से अलग होकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्या? इन सभी बातों पर भी चर्चाएं होने लगी हैं।
छपरा की जनसभा में चिराग पासवान ने कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत समय से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। जब तक रामविलास पासवान का बेटा चिराग पासवान जिंदा है। तब तक दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है।
बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते हैं कि चिराग पासवान की अपील युवाओं में सबसे ज्यादा है. इसका कारण है चिराग हमेशा बिहार और बिहार के युवाओं की बाते करते हैं. वहीं, उनके विपक्षी युवा वोटरों को उतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं.