ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने ब्राजील पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सबसे लंबे विदेशी दौरे पर हैं। वह आठ दिन में पांच अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे और ब्रिक्स सम्मेलन में भी शामिल होंगे। ब्राजील में हो रहा ब्रिक्स सम्मेलन भारत के लिए बेहद खास है। इस बार भारत के पास ज्यादा प्रभावी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका है। पीएम मोदी बुधवार को विदेश दौरे पर रवाना हुए थे। वह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा नामीबिया भी जाएंगे। पीएम मोदी का विदेशी दौरा घाना से शुरू हुआ था। वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा भी कर चुके हैं। अब वह ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील में हैं। इसके बाद वह नामीबिया पहुंचेंगे।
ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। बाद में मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी इसमें शामिल कर इसका विस्तार किया गया। भारत, चीन और रूस इस समूह में शामिल सबसे प्रभावी देश हैं और जब रूस और चीन के सबसे बड़े नेता प्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं तो भारत के पास अपना प्रभाव छोड़ने का मौका है।
इस सम्मेलन में शामिल हो रहे नेताओं में पीएम मोदी का कद सबसे बड़ा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में वर्चुअली जुड़ेंगे, क्योंकि यूक्रेन के साथ युद्ध के चलते वह वार क्रिमिनल हैं और अगर वह ब्राजील आते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है और ब्राजील भी इसका सदस्य है। इसी वजह से वह वर्चुअली इसमें जुड़ेंगे। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलहाल घरेलू अर्थव्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इस वजह से वह इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग इस सम्मेलन का हिस्सा होंगे। ऐसे में साफ है कि पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय और कद्दावर नेता होने का लाभ मिलेगा। उन्हें इस सम्मेलन में मुख्य मंच मिलने की संभावना है।