22 वर्षीय छात्रा के साथ मौलाना ने किया कई वर्षों तक दुष्कर्म और जबरन कराया गर्भपात, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ जिले में दो अलग-अलग गंभीर अपराधों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना में, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने एक मौलाना पर कई वर्षों तक दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, बिहार की रहने वाली यह छात्रा तीन साल पहले धार्मिक शिक्षा के लिए मदरसे में आई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मौलाना ने उसका शारीरिक शोषण किया और गर्भवती होने पर उसकी सहमति के बिना गर्भपात कराया। इतना ही नहीं, मौलाना की पत्नी ने भी इस अपराध में साथ दिया और पीड़िता को धमकाया।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी रिश्तेदार हैं। मामले की गहन जांच जारी है।दूसरी घटना में, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में एक युवती का कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी महताब को गिरफ्तार किया है।
थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आपत्तिजनक वीडियो से संबंधित सामग्री है। दोनों मामलों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जांच को आगे बढ़ा रही है। मेरठ की इन दोनों घटनाओं की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।