Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी का अर्जेंटीना दौरा, दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की होगी चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। यह 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का अर्जेंटीना का पहला द्विपक्षीय दौरा है। एजेइजा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इस 2 दिन के दौरे में वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ अहम मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। यह पीएम मोदी का अर्जेंटीना का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 2018 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां आए थे। इस बार उनका यह दौरा उनके 5 देशों की यात्रा का तीसरा पड़ाव है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, PM मोदी और राष्ट्रपति माइली के बीच रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात होगी। मंत्रालय ने कहा, ‘यह दौरा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगा।’ अर्जेंटीना रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में हमारा अहम आर्थिक साझेदार है और जी20 में करीबी सहयोगी है। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं, जिनसे मैं पिछले साल मिला था। हम कृषि, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, तकनीक और निवेश जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और बढ़ाने पर ध्यान देंगे।

पीएम मोदी अर्जेंटीना से पहले त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे, जहां दोनों देशों ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्हें वहां ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो’ से सम्मानित किया गया, जो कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। वह पहली बार किसी विदेशी नेता को दिया गया। अर्जेंटीना के बाद पीएम मोदी ब्राजील जाएंगे, जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एक राजकीय दौरे पर भी रहेंगे। उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव नामीबिया होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close