Main Slideराष्ट्रीय

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना देखने को मिली है। यहां राज्य के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि वारदात देर रात पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। बदमाशों ने गोपाल खेमका को गोली मारी और घटनास्थल से फरार हो गए। मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका पटना के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। इससे पहले 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्र्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि कल देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गोपाल खेमका बांकेपुर क्लब से लौटे थे।

अपने आवास पनास होटल के पास स्थित अपार्टमेंट में वो जैसे ही अपने कार से उतरे, तो घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोपाल खेमका पटना के जाने-माने उद्योगपति थे, जिनका स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, और हाजीपुर में कॉटन फैक्ट्री सहित कई व्यवसायों में योगदान था। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे। वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे। उन पर बीती रात करीब 11:30 बजे हमला हुआ। उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद मौके पर सासंद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात की। पप्पू यादव इस दौरान खासा नाराज दिखे कि सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि लोकल थाना घटनास्थल से काफी करीब है। इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘बिहार में महा गुNDAराज। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close