बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की बड़ी बैठक

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने पार्टी और संगठन को धार देने का काम शुरू कर दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने आवास पर पार्टी की अहम बैठक की. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला सेट कर दिया है.सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों और जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को 225 सीटों पर जीत का फॉर्मूला दिया है.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद बाहर निकले पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2025 से 30 फिर से नीतीश का फार्मूला दे दिया है. विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जी जान से जुट जाने का निर्देश दिया है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार को बनाना है. मुख्यमंत्री ने जो फार्मूला दिया है उसे लेकर जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर किस तरीके से पार्टी के लिए काम करना है, इसको लेकर भी सीएम ने निर्देश दिया है.