IND VS ENG : दूसरे दिन स्टंप्स पर भारत ड्राइविंग सीट पर, कप्तान शुभमन गिल की डबल सेंचुरी

नई दिल्ली। शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद आकाशदीप और सिराज की गेंदबाजी के चलते भारत बर्मिंघम में हो रहे सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन स्टंप्स पर ड्राइविंग सीट पर है. दिन का खेल खत्म होने पर, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के आधार पर भारत से अभी भी 510 रन पीछे हैं. दिन के आखिरी सेशन में भारत की पारी समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी को आई इंग्लैंड को आकाश दीप मे लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए. बुमराह की जगह इस मुकाबले में खेल रहे आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद सिराज ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई और उन्होंने क्रॉली को अपने जाल में फंसाया, जो 19 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए.
कप्तान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. उन्होंने 311 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. चार सेशन से अधिक बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 387 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्कों के दम पर 269 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े. गिल इंग्लैंड में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले भारतीय हो गए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. वहीं अपनी पारी के दौरान उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा स्कोर करने के मामले में कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
वहीं दिन के अंत में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 25 के स्कोर पर ही तीन झटके दिए. आकाश दीप ने मैच के तीसरे ही ओवर में इंग्लैंड को दोहरे झटके दिए. जिस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज पूरे दिन कोई मदद नहीं खोज पाए, उसी पर आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार गेंदों में पवेलियन की राह दिखाई. बेन डकेट का कैच तीसरी स्लिप पर खड़े शुभमन गिल ने लपका तो केएल राहुल ने ओली पोप का कैच लपका. लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने दिन का खेल खत्म होने तक 52 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया.