ऑनलाइन ड्रग्स मंगवाकर टेलीग्राम के जरिए सप्लाई करता था 19 साल का छात्र, भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नशे की तस्करी का ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। एक 19 साल का छात्र ऑनलाइन LSD ड्रग्स मंगाकर भोपाल में तस्करी कर रहा था। एनसीबी दिल्ली की भोपाल शाखा के इनपुट पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम एवं नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो दिल्ली की भोपाल ब्रांच द्वारा नशे के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को LSD ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है।
भोपाल में क्राइम ब्रांच ने 19 साल के छात्र करण शर्मा को एलएसडी ड्रग की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। 12वीं पास करण बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था उसके पिता की किराने की दुकान है। वह एक वेबसाइट DAUNT LINK के जरिये ड्रग्स ऑर्डर करता था और टेलीग्राम के जरिए इसकी सप्लाई करता था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, संबंधित एजेंसी को सूचना प्राप्त हुई कि डाक के जरिये केरल से सिंकदरी सराय पोस्ट आफिस चांदबड रोड क्षेत्र, भोपाल में करण शर्मा के नाम से पार्सल में ड्रग्स आने वाला है। मुखबिर कि सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पोस्टमैन का पीछा किया गया। पोस्टमैन ने सिकंदरी सराय में पार्सल पर लिखे पते पर पहुंचकर पार्सल धारक करण शर्मा को आवाज देकर पार्सल लेने के लिए बुलाया। जैसे ही करण शर्मा ने एक पार्सल बंद लिफाफा पोस्टमैन से प्राप्त कर पावती पर हस्ताक्षर किये कि मौके पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा करण शर्मा को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर करण शर्मा ने अपनी पहचान बताई। आरोपी से जब लिफाफे के सबंध में पूछताछ की गई तो उसने लिफाफा स्वयं द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से आर्डर कर के LSD नामक मादक पदार्थ मंगाने की बात बताई। सूचना के अनुसार पार्सल नंबर से मिलान करने पर एक ही पार्सल नंबर होना पाया गया।