Main Slideमनोरंजनराजनीति

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति का बड़ा ऐलान, कहा – ‘टिकट मिला तो ठीक, नहीं तो निर्दलीय लड़ूंगी चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जिनको इस चुनाव में दावेदारी पेश करनी है वो अपनी – अपनी विधानसभा में दिखना शुरू कर दिए हैं ताकि उनकी दावेदारी मजबूत हो सके |अब खबर आ रही है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आने वाले चुनाव में बिहार की किसी विधानसभा से ताल ठोंक सकती हैं।

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक रैली में अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि, अगर कोई भी बड़ा राजनितिक दल टिकट देता है तो ठीक, नहीं तो वो निर्दलीय दावेदारी पेश करेंगी। अब ये बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है कि वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। मगर 2024 लोकसभा चुनाव के बाद ज्योति को लगातार काराकाट लोकसभा में देखा जा रहा है, क्योंकि पवन सिंह इस लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि उनको यहां से कामयाबी नहीं मिली थी।

पवन सिंह के एंट्री से कितना बदलेगा चुनाव

पवन सिंह बिहार में एक बड़ा नाम है, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ो में है। जिससे किसी भी राजनितिक दल को फायदा मिल सकता है, अगर कोई दल उनकी पत्नी ज्योति सिंह को टिकट देता है तो पवन सिंह उस पार्टी के लिए बिहार जाएंगे और वोट मागेंगे जिससे बाकी और पार्टियों को नुक्सान झेलना पड़ सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close