Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

  एटा में दर्दनाक हादसा, स्कूली बस ट्रक के टक्कर में 13 बच्चों की मौत

1ee9653e-08fd-44b5-bf35-55d29ae35c24_588057b1a27b0

 

लखनऊ /एटा | उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तड़के घने कोहरे में एक निजी स्कूल बस और रेत भरे ट्रक की सीधी टक्कर में कम से कम 12 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। स्कूल बस चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई। जिलाधिकारी ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने और निजी स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए हैं। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ ) के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने निजी स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महानिदेशक की तरफ से 15 छात्रों की मौत के बारे में जो ट्वीट किया गया था, वह त्वरित जानकारी पर आधारित था।
राम कुमार ने बताया कि इस हादसे में 12 स्कूली बच्चों के अलावा ड्राइवर की भी मौत हुई है। एटा जिले के अलीगंज थाने के अंतर्गत जे. एस. विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल की बस सुबह 8 बजे बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी। प्रदेश सरकार ने ठंड बढ़ने के मद्देनजर 20 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था, लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले मनमानी करते हैं। उन्होंने बताया कि अलीगंज-दरियाब मार्ग पर असदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस को करीब 8 बजे टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि मृतकों में हिमांशु, विकास, लविश, सनी, अनुज, शिवानी, किशन, पंकज, राधिका, निक्की, दीक्षा और ऋषभ शामिल हैं। इस हादसे में स्कूल बस के चालक आकाश की भी मौत हो गई। घायल और मृत बच्चों में लोअर केजी से कक्षा 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि एटा के जिलाधिकारी द्वारा शीतलहर की वजह से 18 से 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, बावजूद इसके स्कूल संचालक सुधीर कुमार व अजीत कुमार व प्रधानाचार्य गोविंद श्रीवास्तव ने आदेश की अवहेलना की। राम कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में राजाकारामपुर थाने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा व खंड विकास अधिकारी श्रीकांत पटेल की तहरीर पर स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विश्वस्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हालांकि एटा में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 20 बताई जा रही है। कई समाचार चैनलों पर संख्या 25 बताई जा रही है।
इस हादसे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे इस दुर्घटना को लेकर काफी पीड़ा है। छोटे बच्चों की मौत का मुझे बहुत दुख है। इस हादसे में अपने बच्चों को गंवा देने वाले परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है।” मोदी ने आगे लिखा, “दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं।” केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस स्कूली बस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने बच्चों के मुफ्त उपचार के आदेश दिए और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close